हरिद्वार, 26 अक्टूबर — छठ पूजा के मद्देनजर नगर निगम हरिद्वार ने नगर क्षेत्र के सभी घाटों पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। उप नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी और सहायक नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल ने घाटों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था की समीक्षा की। नगर आयुक्त नंदन कुमार ने कहा कि हम चाहते हैं कि इस छठ पर्व पर हरिद्वार के घाटों पर श्रद्धालु स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण में पूजा कर सकें। इसके लिए घाटों की सफाई, अपशिष्ट प्रबंधन और यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सभी वार्डों में नोडल अधिकारी जिम्मेदारी से काम कर रहे हैं।

रोडिबेलवाला में सफाई निरीक्षक अर्जुन सिंह, मायापुर क्षेत्र में संजय शर्मा, कनखल क्षेत्र में श्रीकांत, भूपतवाला क्षेत्र में मनोज कुमार और ज्वालापुर क्षेत्र में सुनील कुमार को जिम्मेदारी दी गई है। सभी घाटों पर कम्पोस्टेबल गारबेज बैग के इस्तेमाल, अपशिष्ट के पृथक्करण और वाहनों की सुव्यवस्थित आवाजाही के निर्देश दिए हैं। घाटों पर सफाई कर्मियों की लगातार निगरानी की जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिल सके। इधर, विद्युत विभाग ने घाटों पर प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने का कार्य शुरू कर दिया है। घाटों के आसपास खुले में खाने-पीने के ठेले नियंत्रित रहेंगे और पॉलिथीन के प्रयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।

हरिद्वार पुलिस ने भी सुरक्षा योजना तैयार कर ली है। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी के साथ घाटों पर पुलिस बल की तैनाती बढ़ाई जाएगी। महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिसकर्मियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है। समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। जिला अधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि छठ पर्व हरिद्वार की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान से जुड़ा पर्व है, इसलिए सभी विभाग इसे पूरी स्वच्छता और अनुशासन के साथ सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

