हरिद्वार। हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में कार का हूटर बजाकर रौब ग़ालिब करना एक युवक को भारी पड़ गया। कार में पुलिस की तरह लाल नीली बत्ती भी लगी हुई थी। चेकिंग कर रही सिडकुल पुलिस टीम ने युवक को पकड़ लिया और कोई वैध दस्तावेज न मिलने पर मौके पर ही कार को सीज कर दिया।
पुलिस के अनुसार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट के दृष्टिगत जनपद हरिद्वार में सख्त चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। सिडकुल थाना पुलिस भी किर्बी चौक पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी।

इस दौरान चिन्मय चौक से एक काले रंग की स्कॉर्पियो तेजी से निकली। कार में पुलिस की तरह लाल नीली बत्ती लगी हुई थी। कार सवार युवक लगातार हूटर बजा रहा था। हूटर बजाते हुए जब कार किर्बी चौक की तरफ आई तो पुलिसकर्मियों ने कार को रोक कर चेक किया। कार चालक युवक को नीचे उतारकर उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में सामने आया कि टिबड़ी निवासी शिवम नाम का युवक कार चला रहा था। इसके बाद उससे गाड़ी के कागजात मांगे गए लेकिन युवक कागजात नहीं दिखा पाया।

सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पुलिस सख्त चेकिंग अभियान चलाया जा है। किर्बी चौक से पकड़ी गई कार पर लाल नीली बत्ती लगी थी और कार चालक लगातार हूटर भी बजा रहा था। कोई वैध दस्तावेज न मिलने पर कार को सीज किया गया और युवक को भविष्य में ऐसा न करने की सख्त हिदायत भी दी गई है।

