अनिल शर्मा, लालढांग। लालढांग बहुद्देशीय साधन सहकारी समिति के चुनाव बृहस्पतिवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुए। समिति में सभापति पद के लिए दो उम्मीदवारों ने नामांकन किया था, जिसमें नरेश कुमार ने जीत दर्ज की। उपसभापति पद पर रौनक सिंह निर्विरोध चुने गए।
सभापति पद के लिए नरेश कुमार और नामित सदस्य बलबीर सिंह झंडवाल के बीच मुकाबला हुआ। मतदान में नरेश कुमार को सात मत प्राप्त हुए, जबकि बलबीर सिंह झंडवाल को चार मत मिले। जीत के साथ ही नरेश कुमार समिति के नए सभापति बन गए। वहीं, उपसभापति पद के लिए केवल रौनक सिंह ने ही नामांकन किया, जिसके चलते उन्हें निर्विरोध विजयी घोषित किया गया।

चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण रही। चुनाव अधिकारी शैलेश कुमार और सचिव भूमेश शर्मा की देखरेख में मतदान कराया गया। इस दौरान ग्राम कमलेश द्विवेदी, शैलेंद्र पाठक, विजेंद्र कुमार, योगेश चौहान, अजय चौधरी, मदनपाल, चंद्रमोहन सिंह, पुनीत कुमार, सुनील कुमार सहित कई सदस्य मौजूद रहे। चुनाव में शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए चौकी प्रभारी सुभाष चंद्र अपनी टीम के साथ मौके पर तैनात रहे।

