हरिद्वार, संवाददाता। उत्तराखंड के बेटे और देशभर में ‘स्लो मोशन किंग’ के नाम से मशहूर कलाकार राघव जुयाल एक बार फिर बॉलीवुड की सुर्खियों में हैं। जानकारी के अनुसार, राघव को शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस के नए प्रोजेक्ट में अहम किरदार मिला है। इस खबर के सामने आते ही उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। सूत्रों का कहना है कि राघव जुयाल जल्द ही हरिद्वार पहुंचने वाले हैं। वे अपने परिवार और पुराने दोस्तों से मिलने के साथ-साथ हरिद्वार में शूटिंग के संभावित लोकेशन भी देख सकते हैं।
डालनवाला की गलियों से बॉलीवुड तक
देहरादून के डालनवाला इलाके में परचून की दुकान से अपने सफर की शुरुआत करने वाले राघव जुयाल ने कभी सोचा नहीं था कि एक दिन वे बॉलीवुड के सबसे चर्चित चेहरों में शामिल होंगे। उनके पिता एक स्कूल में वाइस प्रिंसिपल हैं और परिवार ने हमेशा उन्हें आगे बढ़ने का हौसला दिया। राघव ने ‘डांस इंडिया डांस’ जैसे रियलिटी शो से पहचान बनाई और फिर फिल्मों व टीवी जगत में कदम रखा।
आर्यन खान की सीरीज़ से छाए राघव
राघव जुयाल इन दिनों शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के निर्देशन में बन रही वेब सीरीज़ ‘बैड एस ऑफ बॉलीवुड’ में भी नजर आने वाले हैं। यह सीरीज़ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के ग्लैमर और संघर्ष की कहानी पर आधारित है। माना जा रहा है कि राघव इसमें एक मज़बूत और बिंदास किरदार निभा रहे हैं, जो उन्हें नए स्तर पर पहचान दिला सकता है।

