हरिद्वार, संवाददाता। कनखल क्षेत्र में बुजुर्ग का सड़ा गला शव बरामद। जांच में जुटी पुलिस। कनखल थाना क्षेत्र के सर्वप्रिय विहार कॉलोनी स्थित एक मकान में 59 वर्षीय बुजुर्ग का शव बरामद होने से सनसनी मच गई। मृतक की पहचान जसवीर सिंह के रूप में हुई जो मूलरूप से दिल्ली के गांधी नगर का रहने वाला है।
पिछले दो सालों से कनखल के सर्व प्रिय विहार में किराए के मकान में किराए पर रह रहा था। गुरुवार शाम को स्थानीय लोगों ने अजीब से दुर्गंध महसूस की तो पुलिस को बुलाया गया। घर का दरवाजा खोलकर देखा तो अंदर बुजुर्ग का सड़ा गला शव बरामद हुआ। जानकारी करने पर पता चला कि बुजुर्ग शराब का सेवन करता था और अत्यधिक शराब पीने से उसकी मौत हुई होगी।
कनखल थाना प्रभारी मनोहर सिंह रावत ने बताया कि बरामद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। मृतक के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।

