ओवरलोड मिट्टी ढो रहा डंपर सीज, खतरनाक तरीके से दौड़ रहा था वाहन, श्यामपुर पुलिस की कार्रवाई
अनिल शर्मा लालढांग
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई लगातार जारी है। शिकायतों के आधार पर थाना श्यामपुर पुलिस क्षेत्र में नियमित चेकिंग अभियान चला रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को पुलिस ने ओवरलोड और जोखिमपूर्ण तरीके से दौड़ रहे एक डंपर को पकड़कर सीज कर दिया। पुलिस के अनुसार डंपर मिट्टी से ओवरलोड था और तेज रफ्तार में खतरनाक तरीके से चलाया जा रहा था। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चालक का चालान कर वाहन को सीज किया। एसएसपी हरिद्वार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अवैध खनन, ओवरलोडिंग और खतरनाक ड्राइविंग पर किसी भी हाल में छूट नहीं दी जाएगी। ऐसे वाहनों व चालकों पर सख्त कार्रवाई अनिवार्य है। पुलिस टीम में एसएसआई मनोज रावत, मनमोहन सिंह शामिल रहे।

