अनिल शर्मा, लालढांग। रवासन नदी में वन विकास निगम द्वारा संचालित कटेबढ़ खनन गेट पर शनिवार को साइट न चलने के कारण पूरे दिन खनन सामग्री से भरे वाहन फंसे रहे। सुबह से साइट ठप रहने से वाहनों की निकासी नहीं हो पाई, जिससे खनन कार्य प्रभावित रहा और राजस्व को भी नुकसान पहुंचा।

साइट बंद होने से खनन से भरे डंपर और ट्रैक्टर-ट्रॉली की लंबी कतारें लग गईं। वाहन स्वामियों का कहना है कि गेट पर आए दिन साइट बंद होने की समस्या बनी रहती है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। शाम करीब चार बजे कनेक्टिविटी बहाल होने पर साइट चालू की गई, जिसके बाद खनन वाहनों की निकासी शुरू हो सकी। गेट प्रभारी रूपेश कुमार ने बताया कि तकनीकी कारणों और कनेक्टिविटी न होने के चलते सुबह से साइट बंद थी, जिसे ठीक होते ही चालू कर दिया गया।

वाहन मालिकों ने वन विकास निगम से साइट संचालन में सुधार की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी समस्या न हो।

