शिवालिक नगर। नगर पालिका शिवालिक नगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने सोमवार को वार्ड नंबर 5 न्यू शिवालिक नगर में विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया। श्याम चिन्ह, अटल वाटिका से लेकर रानीपुर रपटे तक मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण, अटल वाटिका के पास सड़क चौड़ीकरण तथा ब्लॉक C और F की आंतरिक सड़कों के निर्माण कार्य की शुरुआत नारियल फोड़कर की गई।
इन कार्यों को शुरू होते देख स्थानीय लोगों में लंबे समय से प्रतीक्षित राहत की भावना झलकी, क्योंकि ये सड़कें प्रतिदिन के आवागमन और जनजीवन पर सीधा असर डालती हैं।

मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण से दैनिक यातायात दबाव में कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं अटल वाटिका के पास सड़क चौड़ीकरण से पार्क क्षेत्र में होने वाली भीड़भाड़ व दुर्घटना संभावनाओं पर रोक लगेगी। ब्लॉक C और F की आंतरिक सड़कों का निर्माण कॉलोनी के भीतर रहने वाले लोगों के लिए आवागमन को अधिक सुरक्षित और व्यवस्थित बनाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि नगर पालिका जनता की अपेक्षाओं को सर्वोपरि रखकर कार्य कर रही है। प्रत्येक वार्ड में मूलभूत ढांचे को मजबूत करने और सड़कों को बेहतर बनाने के लिए योजनाबद्ध प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि विकास कार्यों के दौरान सहयोग दें, ताकि काम बिना बाधा के गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे किए जा सकें। कार्यक्रम में विधायक आदेश चौहान अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने नगर पालिका द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि शिवालिक नगर में जिस समर्पण और दृष्टि के साथ काम हो रहा है, वह प्रशंसनीय है। उन्होंने अध्यक्ष राजीव शर्मा और उनकी टीम को बधाई दी।

इस अवसर पर सभासद शीतल पुंडीर, डॉ. राजकुमार यादव, रमेश पाठक, पंकज चौहान, मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, हरेंद्र सिंह, गौरव पुंडीर, चंद्रभान सिंह, अजय मलिक, रवि वर्मा, अंशुल शर्मा, लजे राम शर्मा, राजेश बालियान, रविंद्र उनियाल, विकास राजपूत, सुरेश पुंडीर, राकेश भटनागर, तपनदर राजदूत, तारा नेगी, विजेंदर गुर्जर, संजय चौधरी, पीताम्बर त्यागी, सूरजभान शर्मा, अनुज, बृजेश शर्मा, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

