हरिद्वार – हरिद्वार के शांतरशाह गांव में नाबालिक लड़की के गैंग रेप और हत्या के मामले में कांग्रेस नेताओं का पीड़ित परिवार के घर पहुंचने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शांतरशाह गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। हरीश रावत ने परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया।
मीडिया से बात करते हुए हरीश रावत ने कहा कि अब तक सरकार का कोई नुमाइंदा पीड़ित परिवार की सुध लेने नहीं पहुंचा है ये दुर्भाग्यपूर्ण है। शासन प्रशासन को पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता करनी चाहिए।
हरीश रावत ने ये भी कहा कि “जनपद हरिद्वार में अपनी उस बहन के आंसू बांटने पहुंचा, जिस बहन ने अपनी एक मात्र सहारा बेटी को खोया है और वह बेटी जो जीवन की उमंगों की कामना कर रही थी। सामूहिक बलात्कार का शिकार हुई और उसकी हत्या कर दी गई। भगवान, बच्ची को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं उनकी मां को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।”
इस दौरान विधायक अनुपमा रावत, पूर्व सांसद ईसम सिंह, उत्तराखंड कांग्रेस के एस.सी. प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दर्शन लाल, मनीष करनवाल, दलित नेता तीरथ पाल रवि, नेत्रपाल, रनवीर गौतम, कांग्रेस नेता बी.एस. तेजियान, राव अफाक अली, कैलाश प्रधान, राव कासिफ, अमित नौटियाल, साहिल राणा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण एवं अन्य साथी मौजूद रहे।