हरिद्वार – लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित फ्लाईओवर पर मंगलवार दिन दहाड़े एक युवक की गोली मार दी गई। पेट में गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को नजदीक के निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घायल युवक लक्सर के बसेड़ी गांव का निवासी है।
घायल युवक ने बताया कि उसकी पीपली गांव निवासी एक युवक ने मौके का फायदा उठाकर उसने फ्लाईओवर पर उसे गोली मार दी। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। हालांकि पुलिस इस मामले को संदिग्ध मान रही है और युवक द्वारा बताई गई कहानी पर भी किसी को विश्वास नहीं हो रहा है।
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि दो युवकों के बीच आखिरी लेन-देन का विवाद था। दोनों एक दूसरे के परिचित हैं।इस मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी