हरिद्वार – गैंगरेप और हत्या मामले में राजनीति गरमा गई है। भाजपा और कांग्रेस के दो बड़े नेता आमने सामने आ गए है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर आरोपी भाजपा नेता की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की तो वहीं भाजपा सांसद ने इस पर पलटवार किया।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

शांतरशाह गैंगरेप हत्या मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने हरिद्वार के डीएम को ज्ञापन सौंपा है। हरिद्वार जिले के सभी पांच कांग्रेस विधायकों के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे नेता प्रतिपक्ष ने पीड़ित को मुआवजा दिए जाने और कानून व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि मामले में आरोपी भाजपा नेता को सरकार संरक्षण दे रही है यही कारण है कि अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। यशपाल आर्य ने आरोपी भाजपा नेता आदित्य राज सैनी पर कड़ी कार्रवाई करने के साथ पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपए मुआवजा दिए जाने की मांग की। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी की अगर मांगे पूरी नहीं होती है तो 15 जुलाई के बाद वे कांग्रेस विधायकों के साथ धरना देंगे।
भाजपा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का पलटवार
हरिद्वार के शांतरशाह गैंगरेप हत्याकांड मामले में कांग्रेस सरकार को घेर रही है, वहीं हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांग्रेस नेताओं को साल 1995 में दिल्ली में हुए नैना साहनी हत्याकांड की याद दिलाई है।

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस अगर इतनी ही संवेदनशील है तो यूथ कांग्रेस द्वारा नैना साहनी को तंदूर में जलाने वाले हत्याकांड को भी याद कर ले। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पुलिस और प्रशासन ने शांतरशाह मामले में संतोषजनक कार्यवाही की है पीड़ित परिवार को मुआवजा भी दिया गया है। कांग्रेस की भी राज्य और देश में सरकार रही है अगर उनसे पीड़ितों को मुआवजा देने का हिसाब मांगा जाए वे बगले झांकने लगेंगे। वहीं हरिद्वार के राज्य अतिथि गृह डाम कोठी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को अबोध बालक बताया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की हरकतें अबोध बालक जैसी हैं। सांसद ने उनका आचरण अमर्यादित रहा है।