हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशों के क्रम में परिवहन विभाग की इंटरसेप्टर टीमों ने शनिवार प्रातःकाल नरसन–लंधौरा–हरिद्वार मार्ग पर प्रवर्तन अभियान चलाया। इस दौरान सड़कों पर बिना अनुमति, ओवरलोड व असुरक्षित परिवहन करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। अभियान में हरिद्वार एवं रुड़की की संयुक्त इंटरसेप्टर टीमों ने 33 वाहनों के चालान किए तथा 10 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को सीज किया। इस दौरान टीमों ने विशेष रूप से ट्रैक्टर-ट्रॉली वाहनों पर फोकस किया, जो निर्माण सामग्री अथवा अवैध रूप से मलबा परिवहन कर रहे थे। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाने के लिए चलाया गया।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी निखिल शर्मा ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशन में विभाग निरंतर ओवरलोडिंग एवं असुरक्षित परिवहन के विरुद्ध सख्त प्रवर्तन कार्रवाई कर रहा है। यह अभियान केवल चालान तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि बार-बार नियम तोड़ने वाले वाहनों के पंजीयन निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की जाएगी। हमारा उद्देश्य सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देना है।

उन्होंने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में अब तक हरिद्वार एवं रुड़की प्रवर्तन दलों द्वारा 250 से अधिक ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के चालान किए जा चुके हैं। यह विभाग की ओवरलोडिंग के खिलाफ शून्य सहनशीलता नीति को दर्शाता है।

