हरिद्वार– लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित बहादरपुर अड्डे पर हुए अशोक सैनी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। आज इस हत्याकांड में शामिल तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई। आरोपियों की निशानदेही से पुलिस ने मृतक की लाइसेंस पिस्टल और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।
इसके अलावा घटना में प्रयुक्त एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। अब तक हत्याकांड में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
दरअसल बीती एक जुलाई की रात जमीनी विवाद के चलते बहादरपुर गांव निवासी अशोक सैनी की हत्या कर दी गई थी। परिजनों की तहरीर पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने अमरीश, गुरमीत, कंवरपाल, राजीव और पंकज नाम के आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और गठित पुलिस टीम ने अमरीश और गुरमीत नाम के आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
हत्याकांड में शामिल कंवरपाल, राजीव और अजय नाम के आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थे और गांव छोड़कर भागने की फिराक में थे। आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की गई और पुलिस ने आज तीनों आरोपियों को दबोच लिया। आरोपी कंवरपाल और राजीव बहादरपुर गांव के निवासी हैं जबकि अजय खानपुर थाना क्षेत्र के धर्मुपुर गांव का निवासी है।
तीनों आरोपियों की निशानदेही से पुलिस ने मृतक अशोक सैनी से लूटी गई लाइसेंसी पिस्तौल और कर जिंदा कारतूस बरामद करने के साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। मुकदमे में नामजद पंकज नाम के आरोपी की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है और मृतक के परिजनों उसे भी गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।