हरिद्वार – हरिद्वार में प्राथमिक स्कूल के प्रधानाचार्य को औचक निरीक्षण के नाम पर परेशान करने वाले खंड शिक्षा अधिकारी को विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया है। खानपुर ब्लॉक के चंद्रपुरी गांव के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य निर्दोष कुमार से दस हजार की रिश्वत मांगी गई थी।
पीड़ित प्रधानाचार्य ने विजिलेंस को शिकायत करते हुए बताया था कि उप शिक्षा अधिकारी रियाजुद्दीन सिद्दीकी औचक निरीक्षण करने और जांच में क्लीन चिट देने की एवज में 10 हज़ार रुपए की मांग कर रहा था। बताया कि आरोपी इससे पहले भी रिश्वत ले चुका है। शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस की टीम लगातार अधिकारी को ट्रैक कर रही थी और आज शुक्रवार को देहरादून से पहुंची विजिलेंस की टीम ने खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में छापेमारी कर उसे रंगे हाथ दबोच लिया है। विजिलेंस की कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।