हरिद्वार – मंगलौर से नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन के समर्थकों द्वारा विजय जुलूस के दौरान हिंसा और पत्थरबाजी की गई थी। इस घटना के बाद पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज किया और एक दिन पहले पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया। मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे करतार सिंह भड़ाना के निजी सहायक गौरव भारद्वाज ने इस घटना की निंदा की और कहा इस तरह के अपराध, हिंसा समाज पर हमेशा नकारात्मक प्रभाव डालते हैं।
गौरव भारद्वाज ने कहा कि विजय जुलूस के दौरान पत्थरबाजी और लोगों के साथ अभद्रता बिल्कुल भी जायज नहीं है। वो कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछना चाहते हैं कि क्या यही संदेश देने के लिए उन्होंने न्याय यात्रा निकाली थी। मोहब्बत की दुकान चलाने की बात करने वाले नफरत की दुकान चलाने लगे।
गौरव भारद्वाज ने ये आरोप लगाया कि राहुल गांधी का अपने नेताओं पर नियंत्रण नहीं है और यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होती तो उनके समर्थक और भी ज्यादा बुरा हाल करते।
इसलिए उन्होंने मंगलौर की जनता से निवेदन किया है कि जनता उनके बहकावे में न आए और आने वाले चुनावों में देशहित और राष्ट्रहित की बात करने वाले नेताओं को ही अपना जनप्रतिनिधि चुनें।