हरिद्वार – कांवड मेले की शुरुआत होते ही गंगा में कांवड़ियों के बहने के मामले बढ़ने लगे हैं। सोमवार को इस तरह के दो हादसे हुए हुए जिनमें एसडीआरएफ की टीम ने जान पर खेलकर दोनों लोगों को बचा लिया। हरिद्वार के कांगड़ा घाट पर हरियाणा का एक कांवड़िया गंगा के तेज बहाव की चपेट में आ गया तो वही बैरागी कैंप में भी एक स्थानीय व्यक्ति शराब के नशे में गंगा में बह गया। उसे भी एसडीआरएफ की टीम ने सकुशल रेस्क्यू किए।
Case1 – हरिद्वार के कांगड़ा घाट के पास हरियाणा के रोहतक से आया एक कांवड़िया गंगा के तेज बहाव में बह गया। घाट पर तैनात एसडीआरएफ के जवान आशिक अली और शिवम ने डूबते हुए कांवड़िए रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला। 29 वर्षीय पवन कुमार के रूप में कांवड़िए की पहचान हुई जो कांवड़ लेने हरिद्वार आया था और गंगा में नहाते वक्त पानी के तेज बहाव में बह गया था।
Case 2 – बैरागी कैंप के पास शराब के नशे में धुत्त एक व्यक्ति गंगा में बह गया। कांवड की ड्यूटी में तैनात SDRF के जवानों ने बहते हुए व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला। बता दे कि कांवड़ मेले के चलते गंगा घाटों पर SDRF की टीमें तैनात की गई है। बैरागी कैंप में टीम इंचार्ज दीपक मेहता के साथ जवान रमेश भट्ट, विजय खरोला और दिनेश ने डूबते व्यक्ति को बचाया है।