हरिद्वार – कांवड मेले में रोजाना लाखों की संख्या में कांवड़िए गंगाजल लेने हरिद्वार पहुंचे रहे हैं। हाईवे से गुजरता कांवड़ियों का काफिला और उसमें रंग बिरंगी कांवड़ देखते ही बन रही हैं। अयोध्या राम मंदिर, सोमनाथ मंदिर और केदारनाथ मंदिर जैसे तमाम बड़े मंदिरों की हुबहू कांवड़ हरिद्वार में चर्चा का विषय बन रही है।
धर्मनगरी हरिद्वार इन दिनों बोल बम और बम बम के जयकारों से गूंज रही है। भगवान शिव में आस्था रखने वाले कई शिवभक्तों ने तो लाखों रूपये खर्च करके आकर्षक और भव्य कांवड़ तैयार कर डाली। रंग बिरंगी लाइटों और फूलों से सजी कांवड़ जब सड़क पर उतरी तो हर कोई देखते ही रह गया।
गाजियाबाद से आई अष्टधातु से बनी शिव परिवार की कांवड़ को बनाने में करीब 40 लाख रुपय खर्च किए गए। इसके अलावा राम मंदिर और सोमनाथ मंदिर की कांवड़ में भी कांवड़ियों ने करीब पांच लाख रुपए खर्च कर डाले। कांवड़ियों ने बताया कि भगवान शिव में उनकी गहरी आस्था है और इस आस्था के आगे पैसा कुछ भी नहीं है।