हरिद्वार – कावड़ मेला संपन्न होने के बाद अधिकारियों के सम्मान करने का सिलसिला जारी है। निर्विघ्न और शांतिपूर्ण तरीके से मेला संपन्न कराने में लोक निर्माण विभाग ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियन्ता सुरेश तोमर और इंजीनियर अरविंद रावत को सम्मानित किया और मनसा माता की तस्वीर, चुनरी भी भेंट की।
श्रीमहंत रविन्द्रपुरी ने कहा कि मेले को सकुशल संपन्न कराने में सभी विभागों का योगदान रहा। कांवड़ मेले में पीडब्ल्यूडी विभाग का भी बड़ा अहम भूमिका निभाई है। कांवड मेला क्षेत्र की सड़कों का निर्माण, टूटी सड़कों की मरम्मत और गड्ढे भरने का काम तय समय पर किया गया और कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।
अधिशाषी अभियंता सुरेश कुमार तोमर ने कहा कि कांवड़ मेले में आने वाले शिवभक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसी को ध्यान में रखकर उन्होंने काम किया और इसके लिए उनकी टीम ने पूरी मेहनत से काम किया। कांवड मार्ग और पार्किंग में तय समय पर सड़कें बनाने और उनकी मरम्मत का काम किया गया।