हरिद्वार – गौवंश संरक्षण स्क्वायड और लक्सर कोतवाली पुलिस ने संघीपुर गांव से सटे गन्ने के खेतों छापेमारी की और तीन गौ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 180kg गौमांस और गौ तस्करों के उपकरण भी बरामद हुए हैं। गन्ने के घने खेतों का फायदा उठाकर पांच तस्कर फरार होने में कामयाब रहे। जबकि आरोपियों के कब्जे से पांच जिंदा पशु भी छुड़ाए गए। आरोपियों के खिलाफ गौवंश संरक्षण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और तीनों को जेल भेज दिया गया जबकि पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम अयूब, अफजाल निवासी संघीपुर और शहनवाज निवासी जौरासी हैं। फरार आरोपियों के नाम इंतजार, कल्लू, आकील, सत्तान और अफसर हैं। सभी आरोपी गढ़ी गांव के निवासी हैं। पुलिस ने पशु चिकित्सक को बुलाकर बरामद हुए गौमांस का सैंपल लेकर जांच के लैब भेज दिए और बाकी मांस को गड्ढा खोदकर दबा दिया है।

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल रहे – 1-उ0नि0 शरद सिंह2-हे0कानि0 सुनील सैनी3-कानि0 राजेन्द्र4-कानि0 प्रवीण सैनी5-कानि0 दीवान सिंह6-म0का0 लखमीरी

कोतवाली लक्सर पुलिस टीमः-1-उ0नि0 लोकपाल परमार2-कानि0 स्वदेश3-का0 संदीप