हरिद्वार – कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप और मर्डर मामले में देश भर में लोगों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा। हरिद्वार में शनिवार शाम इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले सभी डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों ने कैंडल मार्च निकाला और पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय दिलाने की मांग की।
भगत सिंह चौक से प्रेमनगर आश्रम तिराहे तक निकाले गए इस कैंडल मार्च में IMA ने मांग की कि देश भर के स्वास्थ्य से जुड़े कर्मचारियों को सरकार विशेष सुरक्षा प्रदान करे। इस कैंडल मार्च में कई सामाजिक संगठन भी शामिल हुए।