हरिद्वार – हरिद्वार में हुई डकैती कांड के बाद जनपद के सभी थाने, कोतवाली और चौकियों की पुलिस अलर्ट है। सभी चौक चौराहों पर चेकिंग अभियान जारी है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के सख्त निर्देश का असर है कि लक्सर कोतवाली पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ 2, अवैध चाकुओं के साथ 2 और साथ ही स्मैक के साथ भी 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
सीओ निहारिका सेमवाल और कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान के निर्देशन में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान कुल मिलाकर 6 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
पुलिस के अनुसार शामली, उत्तर प्रदेश का रहने वाला अर्चित देसी तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। हरिद्वार के कमालपुर सैनिवास गांव का मोहित पुत्र श्रावण कुमार भी देसी तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा।
इसके अलावा आशीष व सोहित नाम के दो युवक अवैध चाकुओं के साथ धरे गए। ये सभी आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते सभी जेल पहुंच गए।
इसके अलावा दो नशा तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। सहारनपुर जिले के वसीम और कुर्बान भी 12.84 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किए गए। जिनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।