अनिल शर्मा
हरिद्वार, लालढांग – रसूलपुर मीठीबेरी ग्राम पंचायत के मंगोलपुरा मन्दिर में गुरुवार को वनक्षेत्राधिकारी श्यामपुर रेंज पंकज ध्यानी के साथ ग्रामिणो की बैठक हुई। बैठक में ग्रामिणो को जागरूक करने के साथ ही वन नियमो से अवगत कराया। ग्रामिणो ने समस्याओं से वनक्षेत्राधिकारी को अवगत कराया।
इस सम्बंध में ग्राम प्रधान कमलेश द्विवेदी, जिला पंचायत सदस्य बृजमोहन पोखरियाल ने वनक्षेत्राधिकारी पंकज ध्यानी को ज्ञापन भी दिया और जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की बता दे कि बीते रविवार को मंगोलपुरा गांव के दयाराम सैनी को हाथी द्वारा मारे जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ। ग्रामिणो ने जंगल के किनारे लगी सोलर फेंसिग को तत्काल मरम्मत कर सुचारू किये जाने की मांग रखी। गांव में जंगलो की ओर जा रहे मुख्य मार्गो पर जंगली जानवरों का आना जाना रहता है ऐसे मुख्य मार्गो पर प्रकाश की व्यवस्था हेतु सोलर लाइट लगाई जाय।

ग्राम प्रधान कमलेश द्विवेदी द्वारा दिये गए ज्ञापन में कहा गया कि रसूलपुर मीठीबेरी ग्राम पंचायत के डंडियांनवाला, मीठीबेरी,मंगोलपुरा, आर्यनगर, रसूलपुर गोट गांव जंगलो के किनारे पर बसे होने के कारण जंगली जानवर आबादी की ओर रुख कर जाते है। जिससे जंगली जानवर किसानों की फसलो को नुकसान पंहुचते हैं। गांव में जंगली जानवरों की रोकथाम के लिए सुरक्षा दीवार बनाई जाए। जिससे जंगली जानवर आबादी की ओर आने से रुक सके।
बैठक में जिला पंचायत सदस्य बृजमोहन पोखरियाल,ग्राम प्रधान पीली पड़ाव शशि झंडवाल, लोहरिराम, हरेन्द्र सिंह, नन्दकिशोर सैनी, रामगोपाल, सन्तराम सिंह, टीकाराम सैनी,धर्म सिंह, बाबूराम, जग्गी, सुनील, सलेक चन्द,सुरेन्द्र सिंह रावत,भोलू, आदि सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।

