हरिद्वार – नहाते समय गंगा नदी में डूबे तीन नाबालिक भाई बहन। गहरे पानी में डूबकर लापता हुई दो सगी बहनें। छोटे भाई को बचाने के चक्कर में पानी में लगाई थी छलांग। बचाई को बचाकर खुद गहरे पानी में हुई लापता। पुलिस और एसडीआरएफ का सर्च अभियान जारी। रायवाला थाना क्षेत्र स्थित गीता कुटीर घाट का मामला। शाम तक दोनों बहनों का नहीं चल पाया पता।
गंगा में नहाने गए थे तीनों भाई बहन। छोटा भाई डूबने लगा तो बड़ी बहनों 13 वर्ष, 12 वर्ष ने गंगा में लगाई छलांग। छोटे भाई को बचा लिया और खुद हो गई लापता। सर्च अभियान जारी। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल।