हरिद्वार – कोतवाली मंगलौर पुलिस व ANTF की संयुक्त टीम द्वारा तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। तीनों के कब्जे से कुल मिलाकर डेढ़ करोड़ रुपए की 183 ग्राम कोकीन बरामद हुई है। अभी तक नशे के नाम पर केवल स्मैक, गांजा, चरस और नशीली दवाओं का इस्तेमाल होता आया है लेकिन पहली बार हरिद्वार में कोकीन की तस्करी का मामला सामने आया है।
लेकिन नशा तस्करों के मंसूबों को नाकाम करते हुए लंढौरा क्षेत्र से कोकीन की तस्करी करते हुए 03 आरोपियों आजाद पुत्र करम ईलाही, तनवीर अली पुत्र तमिजुल हसन और फरियादी अली पुत्र अख्तर हसन को क्रमशः 115 ग्राम, 45 ग्राम व 23 ग्राम कोकीन के साथ दबोचा गया। बरामद कोकीन की कीमत करीब एक करोड़ 30 लाख आंकी गई। आरोपी आजाद लक्सर कोतवाली क्षेत्र के जैनपुर खुर्द और तनवीर तथा फरियादी नेहंदपुर सुठारी गांव के निवासी हैं।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल का कहना है कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगे भी इसी तरह नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
*आरोपियों के नाम और पता* 1- आजाद पुत्र करम ईलाही निवासी जैनपुर खुर्द, लक्सर हरिद्वार
2- तनवीर अली पुत्र तमिजुल हसन निवासी नेहंदपुर सोठारी लक्सर
3- फरियाद अली पुत्र अख्तर हसन निवासी उपरोक्त
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 रणजीत तोमार- ANTF हरिद्वार
2-उ0नि0 नवीन चौहान- कोत मंगलौर
3-हे0कानि0 मुकेश ANTF
4-हे0कानि0 राजवर्धन ANTF
5-हे0कानि0 सुनील ANTF
6-कानि0 717 सतेन्द्र ANTF
7-कानि0 360 अरुण चमोली मंगलौर