हरिद्वार,26 सितंबर। सिडकुल थाना क्षेत्र स्थित एकम्स कंपनी के बाहर फायरिंग से हड़कंप मच गया। फायरिंग में कई लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए नजदीक के ही मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही सिडकुल पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद आरोपियों की घेराबंदी में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात करीब 9 बजे कुछ युवक शिवालिक नगर में शराब पी रहे थे। तभी बागपत निवासी आयुष और कपिल नाम के दो युवकों का अन्य युवकों के साथ विवाद हो गया। गुस्साए आयुष और कपिल अन्य युवकों का पीछा करते हुए एकम्स फैक्ट्री पहुंचे जहां उन्होंने फायरिंग कर दी। फायरिंग से मौके पर अफरा तफरी मच गई। जान बचाने के लिए कुछ युवक फैक्ट्री के गेट में घुस गए जहां हुई फायरिंग में फैक्ट्री के कई कर्मचारी भी घायल हो गए। इस फायरिंग में घायल हुए लोगों को तुरंत नजदीक के मेट्रो हॉस्पिटल ले जाया गया जहां सभी का उपचार चल रहा है।
सूचना मिलते ही एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, आईपीएस जितेंद्र मेहरा और एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने घायलों से बातचीत की और पुलिस अधिकारियों से मामले की जानकारी भी जुटाई। एसएसपी ने तत्काल फरार हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।