हरिद्वार, 28 सितंबर। 30 सितंबर से 1 अक्टूबर तक लक्सर रुड़की मार्ग पर स्थित बहादरपुर फाटक बंद रहेगी। रेलवे प्रशासन द्वारा फाटक बंदी का आदेश जारी कर दिया गया है।

आदेश के अनुसार फाटक पर मेंटीनेंस का कार्य किया जाना है जिसके चलते फाटक को बंद रखा जाएगा। लिहाजा लक्सर से रुड़की और रुड़की से लक्सर आने जाने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ेगी। इसलिए इस मार्ग पर जाने वाले यात्रियों अन्य रास्तों से होकर गुजरना पड़ेगा।