हरिद्वार, 17 अक्टूबर। हरिद्वार में हर की पौड़ी पर डुबकी की लगाने लायक पानी छोड़ दिया गया है। लोग हर की पौड़ी पर गंगा में डुबकी लगाकर स्नान कर रहे हैं। गंगा बंदी के बाद हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर जल सूख जाने की वजह से लोग स्नान नहीं कर पा रहे थे और उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा था। शुक्रवार सुबह यूपी सिंचाई विभाग ने ब्रह्मकुंड पर डुबकी लगाने योग्य जल छोड़ दिया है। जिससे लोग आसानी से गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं।
गौरतलब है कि हर साल यूपी सिंचाई विभाग द्वारा साफ सफाई के लिए गंगनहर के पानी को रोक दिया जाता है। दशहरे की रात गंगा बंदी होती है और दिवाली की रात पानी छोड़ा जाता है। 20 दिन तक हर की पौड़ी समेत अन्य गंगा घाटों पर पानी न के बराबर होता है। इससे श्रद्धालु तो निराश होते ही हैं बल्कि पूजा पाठ और अन्य कर्म कराने वाले तीर्थ पुरोहितों के कामकाज पर बड़ा असर पड़ता है।