हरिद्वार, 20 अक्टूबर। हरिद्वार में अवैध मजार पर सरकार का बुलडोजर चला है। बहादराबाद क्षेत्र के राजपुर में अवैध रूप से बना इमामगाह नाम का मस्जिद नुमा स्ट्रक्चर आज ढहा दिया गया है। एसडीएम अजय वीर सिंह के नेतृत्व में पहुंची प्रशासन की टीम ने जेसीबी मशीन से स्ट्रक्चर को ढहा दिया। देखते ही देखते आलीशान बिल्डिंग मलबे में तब्दील हो गई। धार्मिक स्ट्रक्चर के नाम पर सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया था। सिंचाई विभाग की ये जमीन किसानों को लीज पर दी गई थी।
एसडीएम अजय वीर सिंह ने बताया कि संबंधित लोगों को स्ट्रक्चर हटाने के लिए नोटिस दिए गए थे, लेकिन अवैध स्ट्रक्चर को नहीं हटाए जाने पर प्रशासन ने ध्वस्ति करण की कार्रवाई की है।
हरिद्वार में अवैध अतिक्रमण बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जहां जहां भी अवैध अतिक्रमण किया गया है, उन्हें तोड़ा जाएगा। अतिक्रमणकारी या तो खुद अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा मजबूरन तोड़फोड़ की कार्रवाई की जाएगी ….. कर्मेंद्र सिंह, डीएम हरिद्वार