उत्तराखंड, 21अक्टूबर। उत्तराखंड टिहरी जिले में स्थित हिंदाव पट्टी में कोट के महर गांव निवासी 13 वर्षीय बच्ची को एक गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। जिसके बाद से ही पूरे इलाके में गुलदार की दहशत बनी हुई है। लिहाजा शिक्षा विभाग ने क्षेत्र के तीन स्कूलों में तीन दिन का अवकाश घोषित कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड में टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के हिंदाव और ग्यारह गांव पट्टी के गांवों में एक नरभक्षी गुलदार एक्टिव है। वो लगातार ग्रामीणों को निशाना बना रहा है और एक 13 साल की बच्ची पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। अब इस नरभक्षी गुलदार को मारने के लिए वन विभाग की ओर से 22 फॉरेस्ट गार्डों की टीम बनाकर छह शूटरों की तैनाती कर दी गई है। गुलदार की लोकेशन ट्रेस करने के लिए अब ड्रोन कैमरे की मदद भी ली जा रही है। ट्रैप कैमरों की संख्या आठ से बढ़ाकर 20 कर दी गई है। वहीं शिक्षा विभाग ने गुलदार प्रभावित प्राथमिक विद्यालयों में तीन दिन का अवकाश घोषित कर दिया है।
आपको बता दे कि हिंदाव पट्टी के ग्राम पंचायत कोट महर गांव में बीते शनिवार को 13 वर्षीय साक्षी को गुलदार ने हमलाकर मार दिया था। इस घटना के बाद वन, पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें घटनास्थल पर तैनात की गई। रात को विधायक शक्ति लाल शाह, डीएफओ पुनीत तोमर, ब्लॉक प्रमुख बासुमति घणाता के गांव में पहुंचते ही ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने तीन माह में तीन बच्चों की मौत होने और गुलदार के अभी तक मारे नहीं जाने पर जमकर खरीखोटी सुनाई। उन्होंने अगले एक सप्ताह में गुलदार न मारे जाने पर उग्र आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी।
रेंज अधिकारी आशीष नौटियाल ने बताया कि ड्रोन से भी गुलदार की निगरानी की जा रही है। 22 फॉरेस्ट गार्डों की टीम लगाई गई है। गुलदार की लोकेशन ट्रेस करने के लिए 20 ट्रैप कैमरे, 6 शूटरों की तैनाती की गई है। जल्द ही गुलदार को पकड़ा जाएगा।