अनिल शर्मा, लालढांग
हरिद्वार, 27 अक्टूबर। हरिद्वार के लालढांग क्षेत्र स्थित पीली पड़ाव गांव में गुलदार की दहशत बनी हुई है। देर रात गुलदार गांव में घुस आया और एक ग्रामीण के घर में बंधे कुत्ते को मार डाला। आवाज सुनकर ग्रामीणों ने शोर मचाया तो गुलदार वहां से भाग गया। इसके बाद उसने गांव में ही एक घर से बकरी को उठाकर ले गए। ग्रामीणों ने बकरी की काफी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया है।
गौरतलब है कि दो दिन पहले भी एक गुलदार पीली पड़ाव गांव में घुस आया था। गुलदार ने एक वनकर्मि को पंजा मारकर घायल कर दिया था। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार को पकड़ने की कोशिश की लेकिन शाम तक भी गुलदार पकड़ में नहीं आया।
देर रात भी गुलदार ने गांव में घुसकर एक कुत्ते को मार डाला और एक बकरी को उठाकर ले गया। ग्राम प्रधान शशि झंडवाल ने विभागीय अधिकारियों से गुलदार को पकड़ने की मांग की है।
वही अधिकारी जल्द ही गुलदार को पकड़ने का दावा कर रहे हैं।