हरिद्वार। कांग्रेस परिवार, हरिद्वार द्वारा पहली बार आयोजित किए गए भव्य दीपावली मिलन कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यक्रम संयोजक पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष व कांग्रेस में अपने कार्यों के चलते बड़ी तेजी से उभरते कांग्रेस नेता मनोज सैनी ने दीपावली मिलन कार्यक्रम के जरिए एक तीर से कई निशाने साधने का काम किया है।
पहले सत्ताधारी भाजपा को दिखा दिया कि केवल वही अकेले हिंदुओं की ठेकदार नहीं है, कांग्रेस भी हिंदुओं की भावनाओं और हिंदू धर्म के सभी त्यौहारों को बड़ी आस्था और विश्वास के साथ मनाती है और कांग्रेस धर्म के नाम पर राजनीतिक व्यापार नहीं करती। हरिद्वार में धड़ों में बंटी और सुशुप्त अवस्था में पड़ी कांग्रेस में एक नई ऊर्जा पैदा कर सभी नेताओं को एक छतरी के नीचे इकट्ठा करने का काम किया है तो वहीं दलित बस्ती में कार्यक्रम का आयोजन कर दलित और मुस्लिम नेताओं को कार्यक्रम में बुलाकर आपसी भाई चारे को बनाए रखने के साथ दलितों को कांग्रेस से जोड़ने का काम किया है।
हरिद्वार शहर में पहली बार इतने बड़े आयोजन की गूंज प्रदेश ही नहीं पूरे देश में पहुंचाने का काम भी मनोज सैनी ने कर दिया। कार्यक्रम में पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी कार्यक्रम में भारी भीड़ और सभी को एकजुट देखकर गदगद हुए और उन्होंने अपने संबोधन में मनोज सैनी से अपेक्षा की कि वह साल में इसी प्रकार से कांग्रेस के झंडे के नीचे 2-3 कार्यक्रम आयोजित करे। हरीश रावत ने उपस्थित सभी कांग्रेस जनों और मीडिया के बंधुओं के समक्ष कहा कि आज रविवार का दिन कांग्रेस के लिए शुभ है और हरिद्वार सहित केदारनाथ भी मनोज मय हो गया है।
कांग्रेस परिवार की और से हुए इस सफल कार्यक्रम को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यमंत्री संजय पालीवाल, अरविंद शर्मा, नईम कुरैशी, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमति संतोष चौहान, निवर्तमान महापौर श्रीमती अनिता शर्मा, मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुरली मनोहर, महेश प्रताप राणा, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राव आफाक अली, सोनीपत सांसद श्री सतपाल ब्रह्मचारी, प्रदीप चौधरी, महिला कांग्रेस की महानगर अध्यक्ष लता जोशी, ग्रामीण अध्यक्ष अंजू मिश्रा, पूर्व अध्यक अंजू द्विवेदी, नितिन तेश्वर, बीपीएस तेजियान, तीर्थ पाल रवि, पूर्व विधायक रामयश सिंह आदि नेताओं ने बधाई दी।