हरिद्वार, 09 नवम्बर। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। राज्य स्थापना से एक दिन पहले हरिद्वार नगर निगम प्रशासन द्वारा “स्वच्छता ही सेवा अभियान” के तहत हर की पौड़ी समेत तमाम गंगा घाटों पर एक बड़ा स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान में अधिकारियों से लेकर कर्मचारी और स्कूली बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
मुख्य नगर आयुक्त आईएएस अधिकारी वरुण चौधरी के नेतृत्व में सफाई अभियान शुरू किया गया। वरुण चौधरी ने खुद हाथ में दस्ताने पहनकर हर की पौड़ी पर पड़े कूड़े कचरे को न सिर्फ साफ किया बल्कि डस्टबीन में भी कूड़ा कचरा भरा गया। उनके साथ नगर निगम के अन्य कई कर्मचारी भी मौजूद रहे।
हर की पौड़ी के साथ ही सुभाष घाट, मालवीय घाट, सीसीआर घाट और रोड़ीबेलवाला इत्यादि घाटों की साफ सफाई की गई। इतना ही नहीं नगर आयुक्त ने स्कूली बच्चों के साथ जागरूकता रैली भी निकाली।
वरुण चौधरी ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत हरिद्वार के गंगा घाटों से लेकर शहर भर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। अपने शहर को साफ रखने के लिए सभी को प्रतिबद्ध होना चाहिए। स्वच्छ और सुंदर हरिद्वार बनाने के लिए जन सहभागिता बेहद जरूरी है। सभी को नियमानुसार अपने घर एवं घर के आसपास स्वच्छता रखनी चाहिए।
स्वच्छता अभियान में सहायक नगर आयुक्त रविन्द्र दयाल, मुख्य सफाई निरीक्षक सुनीत कुमार, श्रीकांत, विकास छाछर, सुनील मलिक, सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल, पन्नालाल भल्ला इंटर कालेज और आनंदमई सेवा सदन कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं और पर्यावरण पर्यवेक्षक सीताराम, कपिल तथा अन्य कई पर्यावरण मित्र शामिल रहें।