हरिद्वार,18 नवंबर। हरिद्वार की ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने सोमवार को पथरी क्षेत्र के कई मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। छापेमारी से मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया। छापेमारी की भनक लगते ही कई दुकानदार मेडिकल स्टोर बंद करके फरार हो गए। नसीरपुर कला और पदार्था गांव में मानकों के विपरीत चल रहे दो मेडिकल स्टोर तत्काल प्रभाव से बंद कराए गए और उनसे जवाब भी मांगा गया।
अनिता भारती ने बताया कि पथरी क्षेत्र में संचालित मेडिकल स्टोरों पर अनियमितताओं की शिकायतें मिल रही थीं। कहीं नार्कोटिक्स दवाओं की बिक्री की जा रही थी और कहीं बच्चे दवाएं बेच रहे थे। शिकायतों का संज्ञान लेकर छापेमारी की कार्रवाई की गई। इस दौरान पथरी थाना पुलिस भी मौजूद रही। मानकों के विपरीत नसीरपुर कला और पदार्था गांव में दो मेडिकल स्टोर बंद कराए गए हैं और उनसे जवाब भी मांगा गया है। उचित जवाब न मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने साफ तौर से कहा कि मनको के विपरीत चल रहे मेडिकल स्टोर बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और आगे भी इसी तरह छापेमारी की कार्रवाई जारी रहेगी।