हरिद्वार, 20 नवंबर। – हरिद्वार में आज सुबह सवेरे दो शव बरामद होने से सनसनी मच गई। पहला शव कनखल थाना क्षेत्र स्थित सिंहद्वार के पास गंगनहर से बरामद हुआ और दूसरा शव सती घाट के पास बने एक चेंजिंग रूम से मिला है। चेंजिंग रूम में बरामद शव पूरी तरह से जला हुआ है। दोनों ही शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
सूचना मिलते ही कनखल थाना पुलिस मौके पहुंची और बरामद शव को कब्जे में लिया। सती घाट के सामने गंगा किनारे बने चेंजिंग रूम से जिस शख्स का शव बरामद हुआ है, वो आसपास रहता था और भीख मांगकर गुजर बसर करता था। बीती रात वो चेंजिंग रूम में सोया हुआ था। उसके द्वारा रूम में प्लास्टिक कपड़े इकट्ठा किए गए थे। माना जा रहा है कि किसी कारण कमरे में आग लग गई और जलकर उसकी मौत हो गई।
कनखल थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि सिंह द्वारा और सती घाट के पास से 2 शव बरामद हुए हैं। सिंहद्वार के पास पीछे से गंगनहर में बहकर एक शव आया था। दूसरा शव सती घाट के पास बरामद हुआ है। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। दोनों मामलों की जांच की जा रही है।