अनिल शर्मा, लालढांग
हरिद्वार, 24 नवंबर। हरिद्वार के लालढांग क्षेत्र में एक युवक की हत्या से सनसनी मच गई है। चेहरे पर वार और गला घोंटकर युवक की हत्या की गई है। रात के अंधेरे में शव को घसीटकर नल्लोवाला गांव के पास से बहने वाली रवासन नदी किनारे छोड़कर हत्यारोपी फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह एक ग्रामीण द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि नल्लोवाला गांव के पास रवासन नदी किनारे एक युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही श्यामपुर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। घटना स्थल पर मृतक को घसीटने के निशान पाए गए। चेहरे को कुचला गया है। साथ ही उसके जैकेट की डोरी से गला घोंटा हुआ पाया गया। मृतक की जेब से पहचान हेतु कुछ भी बरामद नहीं हुआ। आसपास मौजूद लोगों से शिनाख्त करने के प्रयास किए गए लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई।
श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि मृतक की उम्र 28 से 30 वर्ष के आसपास है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। गहनता से मामले की जांच की जा रही है।