हरिद्वार। स्वामी दर्शनानंद इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में दो दिवसीय दिवाली फेस्ट का आयोजन उत्साह और उमंग के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान की निदेशक डॉ. जयलक्ष्मी, अशोक गौतम, ऋचा ओहरी, अंजुम सिद्दीकी, पंकज चौधरी सहित समस्त संकाय सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर किया। फेस्ट का समन्वयन दिव्या राजपूत और विकास अग्रवाल ने किया।

पहले दिन बीएचईएल (सेंट्रल विजिलेंस कमीशन) द्वारा विजिलेंस ऑन करप्शन थीम पर पोस्टर मेकिंग, वॉल पेंटिंग, बे डेकोरेशन और दीया मेकिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग करते हुए पोस्टर के माध्यम से भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता का संदेश दिया।
दूसरे दिन रंगोली, सोलो डांस और ग्रुप डांस प्रतियोगिताओं ने माहौल को रंगीन बना दिया। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

मेहंदी प्रतियोगिता में बीसीए प्रथम वर्ष की पायल शर्मा प्रथम रहीं, दीया मेकिंग में बीबीए तृतीय वर्ष की जीवांशी चौहान ने बाजी मारी। वॉल पेंटिंग में बीसीए द्वितीय वर्ष की तरणप्रीत, ईशु, दिव्या और श्रेया की टीम ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जबकि बे डेकोरेशन में अनिकेत, वासुदेव, चिनांश और राज (बीसीए प्रथम वर्ष) की टीम विजेता रही।
रंगोली प्रतियोगिता में बीबीए तृतीय वर्ष की कनिका चौधरी प्रथम रहीं। ड्यूएट डांस में बीसीए प्रथम वर्ष की नेहा शर्मा व पायल शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सोलो डांस में बीबीए तृतीय वर्ष के आयुष सोलंकी और दिव्या सक्सेना ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया। संस्थान की निदेशक डॉ. जयलक्ष्मी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों की सृजनात्मकता और टीम भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में अनुराग गुप्ता, धरणीधर वाग्ले, वर्षा रानी, सुधांशु जगता, त्रिशु अवस्थी, कशिश धीमान, ज्योति राजपूत, आशीष कुमार, उमेश, देवेन्द्र रावत, दिलखुश और आंचल समेत अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

