उत्तराखंड। उत्तराखंड पुलिस विभाग में बुधवार को कई आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। देर शाम सचिव शैलेश बगौली ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
आईपीएस धीरेंद्र गुंज्याल को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, कारागार बनाया गया है। Sp जीआरपी सरिता डोबाल को sp उत्तरकाशी, हरिद्वार में तैनात sp क्राइम पंकज गैरोला को sp सिटी और शेखर चंद सुयाल को sp देहात की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कुल मिलाकर बुधवार को 5 ips और 14 pps अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं।