हरिद्वार, 14 दिसंबर। उत्तराखंड शासन द्वारा आगामी निकाय चुनाव के आरक्षण सूची जारी कर दी है। लक्सर नगर पालिका को इस बार आरक्षित घोषित कर दिया गया है। इस बार अनुसूचित जाति से आने वाले उम्मीदवार चुनाव लड़ सकेंगे। इसके साथ ही सुलतानपुर नगर पंचायत को ओबीसी घोषित किया गया है। निकाय चुनाव की तैयारी में जुटे अन्य कई नेताओं को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि सीट आरक्षित होने से कहीं ना कहीं दावेदारों के नाम कम जरूर हुए हैं।
