हरिद्वार, 25 दिसंबर। हरिद्वार के पुलिस कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने जनपद के सभी थानों की पुलिस को नशे के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी के निर्देश के अनुपालन में कनखल थाना पुलिस ने खुलेआम शराब पीने वाले 22 शराबियों को पकड़ा और पुलिस एक्ट में उनका चालान कर दिया। ये सभी 22 आरोपी अलग अलग स्थानों से पकड़े गए हैं। इतना ही नहीं सभी लोगों को जगजीतपुर चौकी लाया गया। चालान काटकर, चालान की कॉपी हाथ में थमाई गई और फोटो सेशन भी कराया गया।
कनखल थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों और सड़क किनारे शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। 22 लोगों को पकड़ा गया जो खुलेआम शराब पी रहे थे। सभी लोगों का 81 पुलिस एक्ट में चालान किया गया और कुल 5500 रुपए का नकद जुर्माना भी सबसे वसूला गया।