हरिद्वार। बहुजन समाज पार्टी ने भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा करनी शुरू करती है। लक्सर नगर पंचायत से शिवम कश्यप दांव खेला है। रविवार को बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने शिवम कश्यप को टिकट देने की घोषणा की।
गौरतलब है कि शिवम कश्यप ने भाजपा से टिकट देने की मांग की थी और भाजपा से टिकट कटने के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी। पार्टी छोड़ने के बाद उन्होंने अपने कई समर्थकों के साथ बसपा ज्वाइन कर ली थी। शिवम कश्यप ने कल बसपा ज्वाइन की और आज उनका टिकट भी बसपा से फाइनल हो गया।

टिकट मिलने के बाद शिवम कश्यप ने अपनी जीत का दावा किया। उन्होंने अपने साथियों और समर्थकों को साथ लेकर चुनाव मैदान में उतरने की बात कही। साथ ही विश्वास जताने के लिए उन्होंने विधायक मोहम्मद शहजाद और पार्टी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

इसके साथ ही मोहम्मद शहजाद ने शिवम कश्यप को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी और कहा कि वो खुद साथ रहकर शिवम कश्यप को न सिर्फ चुनाव लड़ाएंगे बल्कि जीत भी दिलाएंगे।
