लक्सर, हरिद्वार। कांग्रेस ने लक्सर नगर पालिका से पूर्व अध्यक्ष रहे जगदेव सिंह उर्फ जग्गी को अपना प्रत्याशी बनाया है। नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन जगदेव सिंह ने लक्सर तहसील में अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ उनके सैकड़ों समर्थक और कांग्रेस कार्यकता मौजूद रहे।
मीडिया से बातचीत के दौरान जगदेव सिंह ने कहा कि वो पिछले कई सालों से जनता के बीच हैं। उनके सुख दुख में शामिल होते आए हैं। इसलिए उन्हें पूरा विश्वास है कि जनता इस बार उन्हें जरूर चुनाव जिताएगी।

इसके साथ ही जगदेव सिंह ने बताया कि 2003 से 2010 तक वो लक्सर के चेयरमैन रहे थे। इस बीच उन्होंने लक्सर का खूब विकास किया। ग्रांट कम होने के बावजूद भी जनहित के कार्य नहीं रुकने दिए। इसलिए लक्सर से टिकट देकर पार्टी हाई कमान में उन पर जो विश्वास जताया है उसे पर वह जरूर खरा उतरेंगे।

गौरतलब है कि जगदेव सिंह पिछला चुनाव हार गए थे लेकिन उन्होंने राजनीति नहीं छोड़ी। पिछले पांच सालों से लगातार वो जनता के बीच रहे। अकेले लोगों से मिलना जुलना और उनके दुःख दर्द बांटने का सिलसिला जारी रहा। इसी बात का परिणाम है कि कांग्रेस ने जगदेव सिंह को टिकट देकर प्रत्याशी बनाया।

हालांकि कि जगदेव सिंह का टिकट होते ही पार्टी में कुछ नेता नाराज हो गए। टिकट न मिलने से नाराज होकर उन्होंने कांग्रेस छोड़ अन्य पार्टियों का दामन थाम लिया।