हरिद्वार। नववर्ष को लेकर हरिद्वार के पुलिस कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने जनपद के सभी थाने और कोतवालियों की पुलिस को अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है। अभियान चलाकर लक्सर कोतवाली पुलिस ने अलग अलग क्षेत्रों से 12 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से कुल मिलाकर 150 लीटर अवैध कच्छी शराब भी बरामद हुई है। इसके साथ ही हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने भी 7 शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल। सभी शराब तस्कर अवैध शराब की तस्करी कर रहे थे।

लक्सर कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपित के नाम पते……
1-हरिओम पुत्र उदल सिह निवासी रामपुर रायघाटी थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार
2-अनिल उर्फ नीला पुत्र सूरजभान निवासी खानपुर ब्रहमपुर थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार
3-सुशील पुत्र रामपाल निवासी रामजीवाला थाना मण्डावर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश
4-वहीद हसन पुत्र सब्बीर हसन निवासी मुण्डाखेडा खूर्द थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार
5-मुकेश पुत्र बाबू राम निवासी सीधडू थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार
6-नरेन्द्र पुत्र राजाराम निवासी चिडियापुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार
7-पप्पू पुत्र रुपराम निवासी रविदास मन्दिर के पास सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार
8-धर्मवीर पुत्र बुन्दीराम निवासी शेखपुरी थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार
9-प्रीतम पुत्र समय सिह निवासी महाराजपुर कला थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार
10-श्याम सिह पुत्र अतर सिह निवासी बंगाली बस्ती निरंजनपुर थाना कोतवाली लक्सर
11-मगता पुत्र रामा निवासी वार्ड न0 1 थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार
12-पंजाब सिहं पुत्र साधुराम निवासी कुआखेडा थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1-प्रभारी निरीक्षक लक्सर राजीव रौथाण
2-व0उ0नि0 मनोज गैरोला
3-उ0नि0 लोकपाल परमार
4-उ0नि0 नवीन चौहान
5-उ0नि0 कमल कान्त रतूड़ी
6-उ0नि0 कर्मवीर सिह
7-उ0नि0 दीपक चौधरी
हरिद्वार कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों के नाम पते ……
- मु0अ0स0-02/25 धारा 60 आब0 अधि0, बनाम- सूरज पुत्र सुशील निवासी मार्केट हरकी पौडी कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 36 वर्ष
बरामदगी-
25 पव्वे टैट्रा पैक देशी शराब
2- मु0अ0स0-03/25 धारा 60 आब0 अधि0, बनाम बाबी पुत्र लाडसाहब निवासी रानीगली तवाली कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 38 वर्ष
बरामदगी-
40 पव्वे टैट्रा पैक देशी शराब
3- मु0अ0स0-04/25 धारा 60 आब0 अधि0, बनाम परशूराम पुत्र जय सिंह निवासी ब्रहमपुरी कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 32 वर्ष
बरामदगी-
22 पव्वे टैट्रा पैक देशी शराब मार्का माल्टा
4- मु0अ0स0-05/54 धारा 60 आब0 अधि0, बनाम अमीर पुत्र श्री योगराज निवासी कनखल हरिद्वार उम्र 37 वर्ष
बरामदगी-
51 पव्वे टैट्रा पैक देशी शराब मार्का माल्टा
5- मु0अ0स0-06/25 धारा 60 आब0 अधि0, बनाम शिवा पुत्र अजय निवासी लोहे के पुल के बगल ब्रहमपुरी हरिद्वार उम्र 29 वर्ष
बरामदगी-
30 पव्वे टैट्रा पैक देशी शराब मार्का माल्टा
6- मु0अ0स0-07/54 धारा 60 आब0 अधि0, बनाम सोनू पुत्र अशोक पाल निवासी गाजीवाली थाना श्यामपुर हरिद्वार उम्र 40वर्ष
बरामदगी-
26 पव्वे टैट्रा पैक देशी शराब मार्का माल्टा
7- मु0अ0स0-08/54 धारा 60 आब0 अधि0, बनाम नीशू बिजली पुत्र देवेन्द्र निवासी जयराम आश्रम हरिद्वार उम्र 40 वर्ष
बरामदगी-
32 पव्वे टैट्रा पैक देशी शराब मार्का माल्टा