हरिद्वार। हरिद्वार में भाजपा ने किरन जैसल को मेयर पद का प्रत्याशी बनाया है। इस बार निकाय चुनाव में भाजपा एकजुट नजर आ रही है और इसलिए पार्टी के सभी बड़े नेता एक मंच पर नजर आए। शुक्रवार को हरिद्वार स्थित एक होटल में भाजपा की चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, विधायक आदेश चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री अजय कुमार और प्रभारी ज्योति प्रसाद गैरोला समेत कई भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में चुनाव लड़ रही मेयर प्रत्याशी किरन जैसल और पार्षद प्रत्याशियों को जीत का मूलमंत्र दिया गया। सभी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई। चुनाव के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों के सुझाव भी मांगे गए। पार्टी के बड़े नेताओं द्वारा सभी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।

गौरतलब है कि इस बार निकाय चुनाव में भाजपा एकजुट नजर आ रही है। हरिद्वार में सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधायक मदन कौशिक और विधायक आदेश चौहान मिलकर हरिद्वार नगर से भाजपा प्रत्याशी को जिताने की रणनीति बना रहे हैं। हरिद्वार के 60 वार्डों में से कई वार्ड विधायक आदेश चौहान की विधानसभा में आते हैं इसलिए आदेश चौहान भी सक्रिय भूमिका में नजर आ रहे हैं।