हरिद्वार। रविवार को शिवालिक नगर पालिका से कांग्रेस प्रत्याशी महेश प्रताप राणा के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, चुनाव प्रभारी शूरवीर सजवाण, लोकसभा प्रत्याशी रहे वीरेंद्र रावत समेत तमाम बड़े नेताओं ने रिबन काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। अपने नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों के स्वागत के लिए महेश प्रताप राणा ने दो दो जेसीबी बुलाई थी और जनसभा के दौरान जेसीबी से लोगों पर जमकर फूल बताए गए
इतना ही नहीं कार्यक्रम में ड्रोन कैमरे की मदद से भी आसमान से फूल बरसाए गए। काफी देर तक फूलों की बारिश का सिलसिला चलता रहा।मंच पर बैठे नेताओं ने महेश प्रताप राणा को जिताने की हुंकार भरी।

इस दौरान करन माहरा ने कहा कि महेश प्रताप राणा एक अच्छे और सच्चे कांग्रेस नेता हैं। बिना किसी निजी स्वार्थ के जनता की सेवा की और केदारनाथ मंदिर से आभूषण चोरी के विरोध मे वो 300 किलोमीटर की यात्रा में भी शामिल हुए थे। यदि ऐसे युवा नेता को शिवालिक नगर की जनता अपना चेयरमैन चुनती है तो निश्चित रूप से यहां विकास की गंगा बहेगी।

वहीं महेश प्रताप राणा ने भावुक होकर कहा कि वो नेता बनने के लिए बल्कि जनता की सेवा और शिवालिक नगर का विकास करने के लिए ही चुनाव मैदान में उतरे हैं। यदि जनता उन्हें मौका देती है तो पारदर्शी तरीके के विकास कार्य किए जाएंगे। जनता के बीच बोर्ड बैठक और सारा विकास कार्य कराया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि जो भ्रष्टाचार पिछले पांच सालो में शिवालिक नगर में हुए हैं, उन्हें ही मुद्दा बनाकर वो चुनाव मैदान में हैं। जनता इस बार भाजपा को सबक जरूर सिखाएगी।

इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना, महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, पूर्व विधायक रामयश सिंह, राजबीर सिंह चौहान, विजय सारस्वत, विनय सारस्वत, विमला पांडे, अशोक शर्मा, राव आफाक, ब्लॉक अध्यक्ष अमित नौटियाल, नरेश शर्मा, बीएस तेज़ियान, कैलाश प्रधान, सीपी सिंह, विभाष सिन्हा, वाशी नौडियाल, मनीष शर्मा, हिमांशु भट्ट, मोहन सिंह राणा, कुंवर सिंह बिष्ट, गजराज सिंह, जॉनी, कमलप्रीत सिंह, डा अनूप कुमार, अक्षय नागपाल, लक्ष्मण सिंह, एमपी सिंह, पार्षद प्रत्याशी भावना राणा, दिनेश पांडे, सरस्वती पालीवाल, नेपाल गुप्ता, राजीव सिन्हा, संजय कुमार, सचेंद्र प्रताप, सरोज कुमार, ऊषा, रेणु बर्मन, संतोष कुमार आदि उपस्थित थे।