लक्सर, हरिद्वार। हरिद्वार की लक्सर कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्र से दो युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम आमिर और सावेज हैं। आमिर के कब्जे से 315 बोर का देसी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जबकि आरोपी सावेज के कब्जे से अवैध चाकू बरामद हुआ है।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग आर्म्स एक्ट में मुकदमे दर्ज किया और मुकदमे दर्ज करने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां से सीधा उन्हें जेल भेज दिया गया है।

दरअसल निकाय चुनाव को लेकर हरिद्वार के पुलिस कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने जनपद के सभी थाने और कोतवाली प्रभारी को सख्त चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। चेकिंग कर रही लक्सर कोतवाली पुलिस ने मोहम्मदपुर कुन्हारी क्षेत्र से आमीर और कुन्हारी से सावेज को दबोच लिया। दोनों आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे लेकिन उससे पहले ही दोनों चेकिंग कर रही लक्सर कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गए।