हरिद्वार, 19 जनवरी। हरिद्वार में उत्तराखंड शासन के लेटर हेड का गलत इस्तेमाल कर तम्बाकू व्यापार का भ्रामक प्रचार करने का मामला सामने आया है। शिकायत मिलते ही SSP प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मामले का संज्ञान लिया और सिडकुल थाना पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सिडकुल थाना पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।

जानकारी के अनुसार हरिद्वार एनटीसीपी के नोडल अधिकारी ने हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल को शिकायती पत्र देकर बताया कि उत्तराखंड शासन के लेटर हेड पर तम्बाकू उत्पाद को आधिकारिक तौर पर इस्तेमाल किया गया और भ्रामक पत्रावली को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

चूंकि मामला उत्तराखंड शासन की लेटर हेड से जुड़ा है इसलिए शिकायत मिलते ही हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने सिडकुल थाना पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निर्देश के अनुपालन में सिडकुल थाना पुलिस ने तत्काल अज्ञात आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और गहनता से मामले की जांच शुरू कर दी।
सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर भंडारी ने बताया कि अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।