लक्सर, हरिद्वार। लक्सर से बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद व लक्सर सीट पर बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े संजीव कुमार उर्फ नीटू ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर शासन प्रशासन से सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से से मतगणना किये जाने की मांग उठाई है।
लक्सर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधायक मोहम्मद शहजाद ने आरोप लगाया कि निकाय चुनाव में लोकतंत्र की हत्या की गई है। जिस तरीके से मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के साथ प्रशासन दुर्व्यवहार किया गया और कुछ लोगों को मतदान करने से रोका गया, उसे देखकर व और उनकी पार्टी के प्रत्याशी आशंकित हैं। इसलिए वो चाहते है कि कल मतगणना में कोई गड़बड़ी न हो। जिस प्रकार की अफवाए चल रही है उसे देखते हुए शासन प्रशासन से मांग करते हैं कि मतगणना का कार्य पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करा जाए। जिस प्रत्याशी को सर्वाधिक मत प्राप्त हो उसे ही विजय घोषित किया जाए। वहीं उन्होंने जल्द ही निर्वाचन आयोग को पत्र लिखने की मांग भी की है।

संजीव कुमार उर्फ नीटू ने कहा कि मतदान वाले दिन की घटनाओं को देखकर आशंकित हैं, इसलिए प्रशासन से मतगणना को निष्पक्ष ढंग से करने की मांग करते है।