लक्सर, हरिद्वार। निकाय चुनाव भले ही संपन्न हो गए हो लेकिन आरोप प्रत्यारोप अभी भी लगाए जा रहे हैं। लक्सर नगर पालिका से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े देवेंद्र चौधरी ने भीतरघात को अपनी हार का कारण बताया। जल्द ही वो पार्टी पदाधिकारियों को भीतरघात करने वाले नेताओं की शिकायत कर कार्रवाई करेंगे।
देवेन्द्र चौधरी, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निपेंद्र चौधरी और जिला पंचायत सदस्य मनीष चौधरी ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर पार्टी के कई नेताओं पर चुनाव में भीतरघात करने तथा प्रत्याशी को धोखा देने के आरोप लगाए हैं।

देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि उनके चुनाव भाजपा के ज्यादातर नेताओं ने भीतरघात किया। पार्टी के मंचों पर सबसे आगे रहकर अपने फोटो खिंचवाने वाले पार्टी के कई नेताओं द्वारा उनके साथ धोखा किया गया। डोर टू डोर में उनके साथ रहकर सिर्फ नेताओं ने फोटो खिंचवाए और काम बसपा का किया। सीएम या अन्य नेताओं के कार्यक्रम में मंच पर जगह न मिलने पर नाराजगी जताते रहे लेकिन काम दूसरे प्रत्याशियों के लिए किया। उन्होंने यह भी आरोप लगा कि कुछ नेताओं ने उनसे पैसा भी मंगवाया। पैसे की भी डिमांड की है। उसके बावजूद भी उन्होंने बसपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के लिए काम किया है।

इसी प्रकार मनीष चौधरी व निपेंद्र चौधरी ने भी पार्टी के कई नेताओं कार्यकर्ताओं पर चुनाव में भीतरीघात कर प्रत्याशियों को चुनाव हरवाने के आरोप लगाए। उन्होंने यह भी कहा कुछ नेता पार्टी के जयचंद बनकर काम कर रहे थे और फोटो खिंचवाने में सबसे आगे रहते थे। लेकिन मतदाताओं को दूसरे प्रत्याशों के लिए तैयार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कई नेताओं के नाम सबूत के साथ उनके पास हैं। इस बात पार्टी जिलाध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष को शिकायत की जा रही है और उम्मीद है कि इनके खिलाफ कार्रवाई होगी।