हरिद्वार। लक्सर में बसपा नेता शिवम कश्यप ने सड़क पर घायल अवस्था में पड़े एक 65 वर्षीय बुजुर्ग को तय समय अस्पताल पहुंचाया और उनकी जान बचाने का कार्य किया। बुजुर्ग के परिजन अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने शिवम कश्यप का आभार व्यक्त किया।
शिवम कश्यप ने बताया कि बुधवार रात लगभग 8.30 बजे वो हरिद्वार से लक्सर आ रहे थे। लक्सर में जैसे ही वो युवराज पैलेस के पास पहुंचे तो देखा कि वहाँ काफ़ी भीड़ हो रही थी। उन्होंने गाड़ी से उतरकर देखा तो वहाँ एक बुजुर्ग घायल अवस्था में पड़े थे। जिनकी उम्र लगभग 65 वर्ष थी। लोगों ने बताया कि डिवाइडर से टकराकर वो घायल हुए हैं। देर न करते हुए उन्होंने मानवता के नाते अपनी कार में तुरंत बुजुर्ग को लेटाया और नजदीकी अग्रवाल मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया। इतना ही नहीं अपने रिस्क पर ट्रीटमेंट भी शुरू कराया। उसके उपरांत मेरे छोटे भाई अंजुल व वर्णिक वहाँ से गुजर रहे थे। जिन्होंने कार हॉस्पिटल के बाहर देखी और वो लोग अंदर आ गए। जिसमे अंजुल ने उस अज्ञात व्यक्ति की पहचान चौधरी सतीश, निवासी अकोढ़ा कला, उम्र लगभग 65 वर्ष के रूप मे की। बताया कि उनका बेटा जो कि टायर फैक्टरी मे अंजुल के साथ काम करता है। बेटे को सूचना दी गई तब जाकर बुजुर्ग के परिजन अग्रवाल मेडिकल सेंटर पहुचे और शिवम कश्यप का आभारी व्यक्त किया।