हरिद्वार। जगजीतपुर पहुंचे रानीपुर से भाजपा विधायक उमेश चौहान ने विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच रह रहे विवाद को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि दोनों ही उनके लिए सम्मानित हैं। लेकिन एक जनप्रतिनिधि को जनता देखती है इसलिए दोनों को ऐसा नहीं करना चाहिए था। दोनों को मर्यादाओं का पालन करना चाहिए। संयम रखना चाहिए। हालांकि कि उन्होंने ये भी कहा कि लोकतंत्र में ये सब उचित नहीं है।
हालांकि चैंपियन पर पार्टी स्तर पर कार्रवाई के सवाल आदेश चौहान कुछ नहीं बोले और कहा कि इस विषय पर वो कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते।